General Studies Practice Test (in Hindi) 11.07.18 for UPSC, UPSSSC, VDO etc exams Admin 14:31 Admin Online Test for Practice of UPPSC, UPSC, SSC, VDO, RO/ARO etc exams. (सामान्य अध्ययन) The above test is also available on YouTube: Questions are summarized as : Welcome to Online Tests Time Remaining: Q1). भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणदान से तात्पर्य किसको ऋण देने से है? A. कृषि B. लघु एवं छोटे उद्यम C. दुर्बल वर्ग D. उपर्युक्त सभी Answer: D Description: Q2). भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, ‘खुला बाजार प्रचालन’ किसे निर्दिष्ट करता है? A. अनुसूचित बैंकों द्वारा आर बी आई से ऋण लेना B. वाणिज्यिक बैंकों द्वारा उद्योग और व्यापार क्षेत्रों को ऋण देना C. आर बी आई द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय D. उपर्युक्त में से कोई नहीं Answer: C Description: Q3). भारतीय इतिहास के सन्दर्भ में, प्रान्तों से संविधान सभा के सदस्य A. उन प्रान्तों के लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित हुए थे B. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग द्वारा नामित हुए थे C. प्रान्तीय विधान सभाओं द्वारा निर्वाचित हुए थे D. सरकार द्वारा संवैधानिक मामलों में उनकी विशेषज्ञता के लिए चुने गए थे Answer: C Description: Q4). भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच किए गए शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है? A. मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909 B. मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919 C. भारत सरकार अधिनियम, 1935 D. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 Answer: C Description: Q5). अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था ? A. वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वाइसराय तैमूर शाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था B. उसे जालन्धर के कुंठाग्रस्त राज्यपाल आदीन बेग खान ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया C. वह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरूर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दंडित करना चाहता था D. वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़प कर अपने राज्य में विलय करना चाहता था Answer: A Description: Score: See More at: General Studies Practice Test Twitter Facebook Google Tumblr Pinterest Suggested Articles
EmoticonEmoticon