General Studies Practice Test (in Hindi) 20.07.18 for UPSC, UPPSC, UPSSSC, VDO etc exams Admin 22:33 Admin Online Test for Practice of UPSSSC, UPPSC, UPSC, SSC, VDO, RO/ARO, UP Police, Lekhpal etc exams. (सामान्य अध्ययन) (The Mock Test Format may be unavailable between 2:00 PM to 4:00 PM. No Problem questions are given in another format also) Check Out the above Test on YouTube Also The Test can be summarized as under: Welcome to Online Tests Time Remaining: Q1). भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की संघ सूची में निम्नलिखित में से कौन सा एक विषय सम्मिलित है ? A. खानों और तेल क्षेत्रों में श्रम और सुरक्षा का विनियमन B. कृषि C. मात्स्यिकी D. लोक स्वास्थ्य Answer: A Description: Q2). वर्ष 1613 में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को कहाँ एक कारखाना स्थापित करने की अनुमति मिली ? A. बंगलौर B. मद्रास C. मसूलीपट्टम D. सूरत Answer: D Description: Q3). प्राचीन नगर तक्षशिला निम्न में से किनके बीच स्थित था ? A. सिंधु और चेनाब B. झेलम और चेनाब C. चेनाब और रावी D. रावी तथा व्यास Answer: A Description: Q4). कुछ शैलकृत बौद्ध गुफाओं को चैत्य कहते हैं, जबकि अन्य को विहार । दोनों में क्या अंतर है ? A. विहार पूजा स्थल होता है , जबकि चैत्य बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है B. चैत्य पूजा स्थल होता है, जबकि विहार बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थान है C. चैत्य गुफा के दूर के सिरे पर स्तूप होता है, जबकि विहार गुफा पर अक्षीय कक्ष होता है D. दोनों में कोई वास्तविक अंतर नहीं होता Answer: B Description: शैलकृत बौद्ध गुफाओं के निर्माण की प्रक्रिया 200 ई. पू. के आसपास ही प्रारम्भ हो चुकी थी । सातवाहन काल में पश्चिमोत्तर दक्कन में अत्यन्त दक्षता एवं लगन के साथ ठोस चट्टानों को काटकर चैत्य एवं विहार बनाए गए । चैत्य का तात्पर्य बौद्ध मंदिर अथवा प्रार्थना स्थल होता है जबकि विहार का अर्थ बौद्ध भिक्षुओं का निवास स्थल होता है । Q5). पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्ररूपी अभिलक्षण है ? A. भूमध्यरेखीय जलवायु B. भूमध्यसागरीय जलवायु C. मॉनसूनी जलवायु D. उपर्युक्त सभी जलवायु Answer: C Description: पवनों का ऋतुवत/मौसमी परिवर्तन मॉनसून की विशेषता है। Score: Twitter Facebook Google Tumblr Pinterest Suggested Articles
EmoticonEmoticon