अक्सर लेट आने वाले सबसे सबसे Creative Persons होते है। आईये नजर डालते हैं उनकी Creativity पर। आपके पास ऐसे ही Creative आइडियाज भी हो तो comment में जरूर बताएं :
- साहब बारिश में किसी सज्जन की बेगम गिर पड़ी थीं उन्ही को उठाने में लेट हो गए।
- साहब गाड़ी में हवा कम थी और इतनी सुबह सुबह कहाँ कौन सी दुकान खुली रहती है।
- साहब ऑफिस पहुँच गए थे लेकिन तभी कोने से खिंच कर पैंट फट गई इसलिए दुबारा आने जाने में वक्त लग गया
- रास्ते में बड़े साहब मिल गए थे, उनको लिफ्ट देने के चक्कर में लेट हो गए।
- सर कल रात में बहुत देर से घर गए थे। कब नींद आई कब खुली पता ही चला।
- अरे आपको नहीं पता ? न्यूज़ पे दिखा रहे थे कि आज शहर में कर्फ्यू लगा रहेगा। इसी गलतफहमी में लेट हो गए
- सर ट्रेन पंचर हो गई थी इसलिए लेट हो गए।
- साहब आज किसी तरह बचा हूँ वरना आज आपके सामने नहीं हॉस्पिटल में होता।
- हम लेट आएंगे जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना। चाचा के दूर के फूफा विधायक हैं।
- सर रास्ते में भाभी जी मिल गई थीं , आपके बारे में पूछ रही थी कि तुम्हारे साहब का चाल चलन कैसा है, तो हमने भी बोल दिया कि देवता समान हैं हमारे साहब, हमें कभी लेट आने पर आज तक नहीं टोके।
- साहब सुबह सुबह बीवी से लड़ाई हो गई थी - अब रोजी रोटी के लिए शाम कि रोटी से बैर थोड़ी न कर सकता हूँ ।
- साहब हम नही कर पाएंगे काम । हमारा तबादला कर दीजिये। रोज रोज कि देर से आने का उलाहना हमसे अब नहीं सहा जाता ।
- साहब वो सुबह सुबह बीवी का मूड बन गया था ।
EmoticonEmoticon