Search This Blog

Original Stories By Author (54): PCS Pandey

This is a collection of Original Creation by Nilesh Mishra

कहानी 54: पीसीएस पांडे

पीसीएस पांडे पीसीएस नहीं थे बल्कि जौनपुर के मध्यम वर्गीय परिवार से इलाहाबाद तैयारी के लिए आए साधारण विद्यार्थी थे । 2-3 दिन तक तो रिश्तेदारों के यहाँ कट गया लेकिन फिर उनके इरादे भाँप कर कमरा ढूँढने की कयावद चालू हुई। पता चला एक कमरे का मकान तो बंबई से भी ज्यादा महंगा था ऊपर से नाना प्रकार के प्रतिबंध। खैर डूबते को कटरा का सहारा। किसी हॉस्टल मे शरण मिल गई। तैयारी के लिए दूसरी महत्वपूर्ण चीज थी कोचिंग । कोचिंगों की फीस तो इतनी थी की आदमी 20 बार B.Sc कर ले । खैर किसी छात्रनेता का जुगाड़ लेके पांडे जी फलाने कोचिंग पहुंचे एड्मिशन के लिए जहां उनकी फीस 10% कमीशन लेके 50% तक कम कराने की setting हो गई थी । Reception पे बैठी सुंदर कन्या की मुस्कुराहट भरी आकर्षक वाकशैली से पांडे जी प्रभावित हो गए और बस इसी कोचिंग मे एड्मिशन लेने की ठान ली । सारे settlements होने के बाद whatsapp पर वार्तालाप की नाकाम कोशिश की गई । तत्पश्चात प्रेम प्रस्ताव लेकर कन्या के पास पहुंचे पांडे जी को "अबे मुस्कुरा के बात करने के ही पैसे मिलते है मुझे तो क्या सबसे चक्कर चलाती फिरु" की लताड़ लगी और दिल टूट गया ।  जैसे तैसे भाई ने खुद को संभाल के पढ़ाई पर फोकस शुरू किया लेकिन टीचर ढंग से पढाते ही नहीं थे। पड़ताल करने पे पता चला ये तो पिछले साल उसी कोचिंग मे पढ़ा करते थे । कुछ तो सिर्फ इसलिए पढ़ा रहे थे की उनकी टिफिन सर्विस चलती रहे और बकियों के ई-रिक्शा, कपड़े प्रैस करने इत्यादि के साइड बिजनेस इसी कोचिंग के दम पर चल रहे थे । भाई का टूटा हुआ दिल भी टूट गया । खैर फीस जमा हो चुकी थी और कर भी क्या सकते थे । कोचिंग खत्म हो गई लेकिन 2-3 साल तक नौकरी और छोकरी दोनों नहीं मिली। थक हार कर वहीं कोचिंग मंडी के सामने फोटोकोपी की दुकान खोल के दिल्ली वाली कोचिंगों के Notes बेचना शुरू किया । धंधा चल निकला । वही नोट्स पढ़ के भाई का किसी विभाग मे अधिकारी का इम्तिहान भी निकल गया। भाई की जॉइनिंग बाद मे आई होगी, और फलाने कोचिंग के ऊपर उनकी फोटो और उनके द्वारा हस्ताक्षरित "मेरा चयन फलाने कोचिंग के प्रतिभावन शिक्षको के अथक प्रयासो के कारण ही हुआ है" स्लोगन युक्त बैनर पहले लग गया । सुना है कोचिंग की फीस दो गुनी हो गई है और विद्यार्थियो की संख्या चौगुनी। इसी बीच कोई बता रहा था की भैया जी को वही reception वाली भाभी जी की प्राप्ति भी हो चुकी है ।



Previous
Next Post »