This is a collection of Original Creation by Nilesh Mishra
Special Thanks to Arpit Goswami, Ex Software Engineer, CITI Bank and Officer at Uttar Pradesh Government.
See More Stories:
For updates Please Like our Page :
कहानी 55: बेरोजगार
ये
कहानी है श्रीमान लव कुमार की जो कम्प्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग डिग्री धारक
थे। इधर उधर प्लेसमेंट के लिए बहुत हाथ पैर मारे लेकिन हर जगह उनसे C के pointer
वाला
question पूछ के भगा दिया जाता था। अब किसी तरह से डिग्री ले ली यही क्या कम था जो लोग Coding कराने के पीछे पड़े रहते थे । खैर, किसी रिश्तेदार के
"अबे कहाँ प्राइवेट नौकरी के चक्कर मे पड़े हो, सरकारी की तैयारी
करो" वाली परंपरागत सलाह मान कर जुट गए सरकारी नौकरियों के अंतहीन परीक्षाओ
वाले सागर में। 1 साल
बैंक की तैयारी किए लेकिन इंटरव्यू तक भी नही पहुंचे। फिर 2 साल ले बीता हम सबका
प्यारा SSC। खैर पेट्रोल के दाम से भी
तेज बढ़ने वाले कट ऑफ के आगे टिक न सके। फिर शुरू हुई तैयारी UPSC की
जो 2
-3 साल में UPPSC , VDO इत्यादि से होते हुए Railway Group D और
उत्तर प्रदेश सचिवालय में Group D तक पहुंच गई। इसी बीच
"बेरोजगारी" के कलंक ने इनकी महबूबा को भी इनसे जुदा कर दिया। बाकी रिश्तेदारों के चिर परिचित ताने 'हमको तो मालूम था ये खाली पैसा खाएगा ,, कर तो वैसे भी कुछ नहीं पाएगा" तो चलते ही रहते थे । बात तो नस
वस काटने तक पहुंच गई। भला हो सरकारी आदमी का जिसने इन्हें गीता का ज्ञान दिया कि
वत्स सरकारी नौकरी और Infosys/TCS में प्लेसमेंट ही तरक्की का
पैमाना नही है। ततपश्चात भाई ने रुख बदला और Freelancer वेबसाइट
पे बोली लगा के $100 में प्रोजेक्ट ले के दुसरो
को वही प्रोजेक्ट $50 में दे के करवाने का नया
धंधा चालू किया। आज 2 साल बाद भाई उसी धंधे से
करोड़पति है और अब जब भी कोई पूछता है "हां भाई क्या करते हो?" तो
हंस कर जवाब देता है
"करोड़पति बेरोजगार हूँ"
--नीलेश मिश्रा
Special Thanks to Arpit Goswami, Ex Software Engineer, CITI Bank and Officer at Uttar Pradesh Government.
See More Stories:
- Original Stories By Author (52): Electricity Department
- Original Stories By Author (53): Awasthi Vs Ghaplu
4 comments
Write commentsबढ़िया मित्र 👍😊
ReplyShukriya.
ReplyLage raho
ReplyTrue fact but last me jaaduyi tareeke Se karodpati hone wala prasang apachaniye hh😂
ReplyEmoticonEmoticon