Search This Blog

Original Stories By Author (56): Wisdom Vs. GST

This is a collection of Original Creation by Nilesh Mishra


कहानी 56: बुद्धि Vs GST

जैसा कि आप जानते होंगे कि कहानी 12 में वर्णित टाइम मशीन कहानी 46 वाले चौहान साहब को मिल गई थी । इस बार यही मशीन अंकित द्विवेदी जी को मिल गई। अंकित भैया इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हाल हॉस्टल के प्रोडक्ट थे जिनका गलती से भी कभी पढ़ने में मन नही लगा। खैर भाई साहब की बुद्धि बहुत बढ़िया थी और उन्होंने बेहतरीन युक्ति निकाली । ये टाइम मशीन से 20-30 साल पीछे जाकर सस्ते दाम पर पेट्रोल , डीजल लाकर आज की डेट में बेचने लगे। 2- 3 महीने में भाई ने काफी पैसा बना लिया। औऱ निर्दलीय विधायकी का चुनाव लड़ने का मन बना लिए। बस ये खबर इधर उधर फैली ही थी कि भैया को पहले Income tax फिर GST और फिर State Commercial Tax, Property Tax और Enforcement Department वालों ने घेर लिया। notices और सवालों का सिलसिला शुरू हो गया।

"कहाँ से लाये इतना पैसा। तुम्हारे साथ और कौन कौन शामिल है। GSTIN नम्बर कहाँ है तुम्हारा। व्यापार का लाइसेंस निकालो। फॉर्म 16 काहें नही भरे। आधार कार्ड पे फ़ोटो इतनी घटिया क्यों है। खाता HDFC में क्यों खुलवाया, SBI में क्यों नही " इत्यादि प्रश्नों की झड़ी लगा दी गई।



द्विवेदी जी ने भी बड़ी तसल्ली के साथ जवाब दिया:


"साहब पुराने जमाने से सस्ता तेल लाकर इस जमाने मे बेचता हूँ। GSTIN का server down है इसलिए नम्बर allot नही हुआ। व्यापार का लाइसेंस देने वाला बाबू अभी छुट्टी पर चल रहा है। फार्म 16 अभी मार्च में देंगे साहब। आधार कार्ड वाला कह रहा था कि इतने पैसे में इतना ही मिलता है। SBI में गए थे Account खुलवाने लेकिन वहां एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर जाने में मेरा 2 किलो वजन कम हो गया पर खाता नही खुला।"

जवाब सुन कर सबके माथे पर पसीना आ गया । अब क्या करें। ऊपर से order था भइया जी को फंसाने का।

"भाई थाने तो तुमको चलना ही पड़ेगा।"

"किस जुर्म में"

"अबे हमसे जुबान लड़ाने के जुर्म में"
"अच्छा चलने से पहले मैं एक नेक काम करना चाहता हूँ" - द्विवेदी जी ने ऑफर रखा।।
'क्या'
"मैं माल्या को पकड़ के ला सकता हूँ अपनी टाइम मशीन से"
ये सुनते ही सभी बड़ा साहब लोगों ने तुरंत हां कर दी और द्विवेदी भैया किसी और Time में मशीन सहित फरार हो गए। आगे का तो पता नही लेकिन सभी बड़ा साहब लोगो मे हालैण्ड हाल हॉस्टल में अपने बच्चों का नाम लिखवाने की होड़ जरूर मच गई है।


For updates Please Like our Page :

Advertisement
Check out YouTube Channel

Previous
Next Post »