Search This Blog

Original Stories by Author (85): Revenge

This is a collection of Original Creation by Nilesh Mishra


कहानी 85: बदला

"....भाई वाह मजा आ गया, अब बस तेरा मेंस एग्जाम निकल जाए और फाइनल सेलेक्शन हो जाए तो इससे भी तगड़ी पार्टी होगी" - राहुल ने कन्हैया द्वारा दी गई treat के प्रति वफादारी दिखाते हुए कहा।
इतने में नरेंद्र कन्हैया के सिर पर टीप मारते हुए बोला - "क्या बे *** आजकल मोबाइल में इतना क्यों घुसा रहता है। साले लास्ट एटेम्पट है तेरा इस बार"
"अबे भाई समझ में नही आ रहा पिछले कुछ दिनों से per day फेसबुक पे 20-30 लड़कियों की Friend Requests आ रही है, आखिर चक्कर क्या है" - मोबाइल जेब मे रखते हुए कन्हैया ने उत्तर दिया।
"अबे सब fake होंगी" - राहुल ने तपाक से expert opinion पेश की।
"अबे ये देख कोई Fake profile नही है" - कन्हैया ने दोनों को अपने फेसबुक पर आई कन्याओं की request, उनके messenger और अन्य social channel पर आने वाले Hi, Hello, Hey I like you very much जैसे सम्बोधनों से सुस्सजित संदेशों को
दिखाना शुरू किया। गहन विश्लेषण के उपरांत तीनो ने माना कि सारी Genuine Profiles हैं और इस तथ्य पर एकमत हुए कि गुरु कुछ तो Technical झोल है वरना अभी ऐसा भी रामराज्य नही आ गया है कि लड़कियां किसी लड़के को request भेजे वो भी Facebook पे।आखिर Tinder, Happen App बंद थोड़े न हो गई हैं। खैर, गाड़ी आगे खिसकती रही। Request Dates में और Dates कब नाना प्रकार के आयाम लेने लगी पता ही न चला। इन सब भौतिक माया मोह के चक्कर मे मेंस जरूर चौपट हो गया।
असफलता की अंतिम मुहर ने आत्मविश्वास का किला ढहा दिया। देर से सही पर फेसबुक डीएक्टिवेट कर दिया गया। ऐसे में कन्हैया को कन्धा मिला पूर्व प्रेमिका राधा का जिसे उन्होंने 1 साल पहले वॉट्सएप्प पर तलाक देते हुए लिखा था "तुम पागल हो, तुम्हारे चक्कर मे मुझे अपना करियर नही चौपट करना।" जरूरत के टाइम Emotional Support और पुरानी यादों ने कन्हैया को फिर से पिघला दिया। जब Propose करने चले तो राधा बोली - "आओ पहले मैं तुम्हे अपने लैपटॉप पर कुछ दिखाना चाहती हूँ।" कन्हैया खुशी खुशी हामी भर दिए। लैपटॉप On हुआ तो कन्हैया का हँसमुख चेहरा फीका पड़ गया। वॉलपेपर पर वही सम्बन्ध-विच्छेद वाले व्हाट्सएप्प चैट का Screenshot था। फिर राधा ने एक वेबसाइट खोली और लैपटॉप कन्हैया के हाथों में थमा कर एक कुटिल अट्ठहास के साथ वहां से "बदला पूरा हुआ" कह कर चली गई।
कन्हैया वेबसाइट पर अपने बारे में Description देख कर हैरान था - "Best Toy in the Market" टैगलाइन के साथ उसकी सारी social मीडिया detail थी और User list में उन सभी बालाओं की लिस्ट थी जिनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट महाराज के पास उनकी तैयारी के दौरान आई थी। तभी वेबसाइट पर एक काउंटडाउन शुरू होने के साथ मैसेज आया
"Revenge Completed. Shutting down"

--
नीलेश मिश्रा






Previous
Next Post »