समीक्षा अधिकारी को पीटने पर मुख्यमंत्री ने कैसरबाग सीओ को निलंबित करने का दिया आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Tue, 02 Jul 2019 04:04 PM IST
गौरतलब है कि समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार प्रजापति को कैसरबाग थाने में बंधक बनाकर पीटने पर सचिवालय कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने लोकभवन में प्रदर्शन कर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
जिस पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सचिवालय संघ के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया। वार्ता के बाद उन्होंने 24 घंटे में पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
आपको बता दें कि कैसरबाग में कार छुड़ाने गए समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार प्रजापति को कैसरबाग के सीओ अमित कुमार राय, दरोगा-सिपाही व होमगार्डों ने जमीन पर गिराकर पीटा था और घसीटते हुए हवालात में बंद कर दिया।
यही नहीं, उनके खिलाफ पुलिस से मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में शांतिभग की कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। कई घंटे बाद जमानत पर छोड़ा गया। उन्होंने सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्रा को आपबीती बताई, इसके बाद सचिवालयकर्मियों में आक्रोश फैल गया था जिस पर उन्होंने प्रदर्शन किया।
News Source : Amar Ujala
EmoticonEmoticon