Search This Blog

अर्जुन और GSI: Original Contents by #SarkaariAdmi

This is a collection of Original Creation by Nilesh Mishra

#GSITales
अर्जुन और GSI:
एक बार गुरु द्रोण ने अपने शिष्यों की परीक्षा लेनी चाही। उन्होंने एक गोलाकार चक्का रखा जिस पर नाना प्रकार के कैरियर ऑप्शन बने थे।
गुरु उवाचः- तुम्हें क्या दिख रहा है?
युधिष्ठिर- गुरुवर मुझे आईएएस, PCS और अधिशाषी अधिकारी दिख रहे है!
गुरु उवाच:- तुम हटो, भीम तुम बताओ।
भीम- गुरुवर मुझे इंजीनियर और डॉक्टर दिख रहे हैं!
गुरु पुनः उवाचः- तुम भी हटो, सहदेव तुम बताओ।
सहदेव- गुरुवर मुझे LLB, जज और वकील दिखाई दे रहे हैं।
गुरु उवाचः- तुम भी खिसको, नकुल तुम्हारी बारी।
नकुल- गुरुवर मुझे इंफोसिस और TCS दिखाई दे रहें हैं।
गुरु उवाच:- ओहहो। अर्जुन तुम्हे क्या दिख रहा!
अर्जुन- गुरुदेव मुझे GSI का हेडक्वार्टर दिख रहा है।
गुरुवर प्रसन्न होते हुए- वाह अर्जुन वाह, जहां सबसे कम कम्पटीशन है, facilities अथाह हैं और काम न के बराबर है तुमने वो चुना ! लगाओ निशाना।
और इस तरह अर्जुन का GSI में सेलेक्शन हो गया।
-
सरकारी आदमी

21.11.2019

Previous
Next Post »