This is a collection of Original Creation by Nilesh Mishra
वायु प्रदूषण के तीन चरण हैं: एक जिसमे बच्चों और अभ्यर्थियों से इस पर निबन्ध लिखने को कहा जाता है। दूसरा जब ये निबन्ध से बाहर निकलकर लोगों को डराना शुरू कर देता है और तीसरा जब ये डराना धमकाना छोड़ सबकी जान लेना चालू कर देता है।
फिलहाल हमारे यहां ये दूसरी और तीसरी stage के बीच में है। पर इस धुंध में भी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव चिन्ह ही नजर आ रहा है। Odd Even का विरोध मेरी समझ से तो परे है, लेकिन इसकी तीसरी स्टेज आने से पहले हमारे नेतृत्वकर्ताओं को इसे रोकने के लिए बयानबाजी करने के अलावा इसपर कुछ ठोस करने की समझ आ जाए, बस ईश्वर से यही प्रार्थना है।
फिलहाल हमारे यहां ये दूसरी और तीसरी stage के बीच में है। पर इस धुंध में भी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव चिन्ह ही नजर आ रहा है। Odd Even का विरोध मेरी समझ से तो परे है, लेकिन इसकी तीसरी स्टेज आने से पहले हमारे नेतृत्वकर्ताओं को इसे रोकने के लिए बयानबाजी करने के अलावा इसपर कुछ ठोस करने की समझ आ जाए, बस ईश्वर से यही प्रार्थना है।
EmoticonEmoticon