This is a collection of Original Creation by Nilesh Mishra
आधुनिक 'शोले':
अगर आपने शोले मूवी देखी है तो वह दृश्य जरूर जेहन में होगा जिसमें जय (अमिताभ बच्चन) अपने दोस्त वीरू के लिए मौसी के पास हाथ मांगने जाता है। ये 1975 की बात है। अभी 2020 आ गया है। ये फेमिनिस्टों का जमाना है। अब बसंती ओला कैब चलाती है और वीरू आम तोड़ने वाली स्टार्टअप कम्पनी का मालिक है। अब बसन्ती की सहेली जया वीरू के मौसा के पास अपनी सहेली का रिश्ता लेकर जाती है:
मौसा जी- अच्छा तो लड़की कमाती कितना है!
जया- कमाने का मौसा जी ये है कि अभी तो अधिकतर कमाई ओला को चली जाती है और जो बचता है वो दारू शारु औऱ पब में चला जाता है, एक बार घर परिवार की जिम्मेदारी आ गई तो कमाने भी लगेगी। बाकि लड़की है लाखों में एक।
मौसा जी- अच्छा तो नशा भी करती है!
जया- छी छी कैसी बात कर रहे हैं मौसा जी, नशा और वो! अरे बियर व्हिस्की में कोई नशा थोड़ी न होता है। अब टिंडर पर कोई मिल जाए और मिन्नतें करने लगे तो कोई कैसे मना करे! बाकि लड़की है लाखों में एक।
मौसा जी- अच्छा तो टिंडर भी यूज करती है!
जया- अरे मौसा जी आप जज कर रहें हैं। वो तो फ्री के कूपन पाने और ब्लैकमेल करके पैसे का इंतजाम करने के लिए एप्प इंस्टाल किया था उसने। बाकी लड़की है लाखों में एक।
मौसा जी- बेटा एक बात कहूंगा, भले लाख बुराइयां हो बसन्ती में लेकिन तुम्हारे मुख से उसकी तारीफ ही निकलती है।
जया- अब क्या करूं मौसा जी मेरा तो दिल ही कुछ ऐसा है। तो मैं ये रिश्ता पक्का समझूँ!
मौसा जी- भाग जा यहां से।
मौसा जी- अच्छा तो लड़की कमाती कितना है!
जया- कमाने का मौसा जी ये है कि अभी तो अधिकतर कमाई ओला को चली जाती है और जो बचता है वो दारू शारु औऱ पब में चला जाता है, एक बार घर परिवार की जिम्मेदारी आ गई तो कमाने भी लगेगी। बाकि लड़की है लाखों में एक।
मौसा जी- अच्छा तो नशा भी करती है!
जया- छी छी कैसी बात कर रहे हैं मौसा जी, नशा और वो! अरे बियर व्हिस्की में कोई नशा थोड़ी न होता है। अब टिंडर पर कोई मिल जाए और मिन्नतें करने लगे तो कोई कैसे मना करे! बाकि लड़की है लाखों में एक।
मौसा जी- अच्छा तो टिंडर भी यूज करती है!
जया- अरे मौसा जी आप जज कर रहें हैं। वो तो फ्री के कूपन पाने और ब्लैकमेल करके पैसे का इंतजाम करने के लिए एप्प इंस्टाल किया था उसने। बाकी लड़की है लाखों में एक।
मौसा जी- बेटा एक बात कहूंगा, भले लाख बुराइयां हो बसन्ती में लेकिन तुम्हारे मुख से उसकी तारीफ ही निकलती है।
जया- अब क्या करूं मौसा जी मेरा तो दिल ही कुछ ऐसा है। तो मैं ये रिश्ता पक्का समझूँ!
मौसा जी- भाग जा यहां से।
EmoticonEmoticon